डॉ आरती और डॉ कमल ने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद उन्हें मेडिकल एजुकेशन में नई तकनीकों और पद्धतियों के बारे में जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और वे इसे अपने शिक्षण और अनुसंधान में लागू करेंगे।
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच के अग्रवाल व निदेशक डॉ एसके सिंघल ने भी डॉ आरती और डॉ कमल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यह उपलब्धि यूएचएसआर के लिए गर्व की बात है और वे इस तरह की और उपलब्धियों की उम्मीद करते हैं। डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय मेडिकल एजुकेशन में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारी और फैकल्टी सदस्य इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित हैं और वे भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल करने के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Comments
Post a Comment