Indiknow, रोहतक। बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे पालिका बाजार के पीछे स्थित दुकान पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की व्यापारियों ने निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की मांग की है। सूचना के अनुसार ढल दही लस्सी पनीर की दुकान पर कुछ असामाजिक तत्व आए और पनीर खाने लगे। जब दुकानदार ने उन्हें अनुशासनपूर्वक टोक दिया तो उन्होंने अपशब्द कहे तथा पुनः आने की धमकी देकर चले गए। दुकानदार ने इस संबंध में तत्काल आर्यनगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से न तो कोई कार्यवाही की गई और न ही सुरक्षा प्रदान की गई। कुछ समय पश्चात् वही असामाजिक तत्व पुनः लौटे और दुकान पर हमला कर दिया। उन्होंने पत्थरबाज़ी की जिससे दुकान के शीशे टूट गए तथा दुकानदार को भी चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित एसपी एवं डीएसपी से बातचीत कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की, ताकि व्यापारी वर्ग में विश्वास बहाल हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर सतीश प्रजापति, शहरी प्रधान सूरज रसवंत, व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द कपूर, सोमनाथ महता, गगन वधवा, नीरज शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment