मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट, संगठन–सरकार के समन्वय से गाज़ियाबाद के विकास को मिलेगी नई दिशा
Indiknow, गाज़ियाबाद । आगामी श्रीराम कथा एवं धार्मिक आयोजन को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मयंक गोयल ने उन्हें कविनगर स्थित श्रीरामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया ।
प्रदेश संचालन की व्यस्तताओं के बावजूद मुख्यमंत्री ने समय निकालकर मयंक गोयल के साथ संवाद किया। मयंक गोयल ने बताया कि इस दौरान गाज़ियाबाद महानगर से जुड़े कई महत्वपूर्ण जनहितकारी विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। विशेष रूप से आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, यातायात सुधार, स्वच्छता व्यवस्था, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, सुदृढ़ कानून -व्यवस्था एवं शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया गया।
मयंक गोयल ने कहा कि यह भेंट संगठन और सरकार के बेहतर तालमेल का सशक्त उदाहरण है जिससे गाज़ियाबाद के सर्वांगीण विकास को नई दिशा और गति प्राप्त होगी। उन्होंने महानगर की जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गाज़ियाबाद के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Comments
Post a Comment