Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2026

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में मेडिकल एजुकेशन में नई उपलब्धि

 Indiknow, रोहतक।  पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएचएसआर) के दो फैकल्टी सदस्यों ने मेडिकल एजुकेशन में एक नई उपलब्धि हासिल की है। डॉ आरती और डॉ कमल ने श्री बालाजी विद्यापीठ, पांडिचेरी से एमएचपीई (मास्टर्स इन हेल्थ प्रोफेशनल्स एजुकेशन) का 2 वर्षीय कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि यह दोनों फैकल्टी सदस्य यूएचएसआर के पहले सदस्य हैं जिन्होंने मेडिकल एजुकेशन में यह कोर्स किया है। डॉ आरती और डॉ कमल ने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद उन्हें मेडिकल एजुकेशन में नई तकनीकों और पद्धतियों के बारे में जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और वे इसे अपने शिक्षण और अनुसंधान में लागू करेंगे। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच के अग्रवाल व निदेशक डॉ एसके सिंघल ने भी डॉ आरती और डॉ कमल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यह उपलब्धि यूएचएसआर के लिए गर्व की बात है और वे इस तरह की और उपलब्धियों की उम्मीद करते हैं। डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि...

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इस वर्ष देगा 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

 Indiknow, रोहतक।  चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के फाउंडर कुलपति एवं फिलवक्त कुलाधिपति के सलाहकार डॉ आर एस बावा ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को 250करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए इस सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में विद्यार्थियों की योग्यता के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी। ये स्कॉलरशिप शतप्रतिशत तक हो सकती है। उन्होंने स्कॉलरशिप प्राप्ति संबंधी अन्य नियमों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  इस 250 करोड़ की स्कॉलरशिप में से 200 करोड़ की राशि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली के लिए और शेष 50 करोड़ की राशि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के लिए आबंटित की गई है। गत वर्ष यह राशि क्रमशः 170 करोड़ व 30 करोड़ रुपए थी।

एमडीयू रोहतक ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट खिताब

  -फाइनल में जीएनडीयू अमृतसर को 6 विकेट से हराया Indiknow, रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के खेल परिसर में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (महिला) टूर्नामेंट मेजबान टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में एमडीयू की टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। एमडीयू की वंदना मैन ऑफ द मैच बनी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान एमडीयू की टीम ने बेहतरीन संतुलन, अनुशासित खेल और मजबूत टीम भावना का परिचय देते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने दबाव के क्षणों में संयम बनाए रखा और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया । प्रतियोगिता में जीएनडीयू अमृतसर की टीम उपविजेता रही। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने तीसरा स्थान हासिल किया और कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल चौथे स्थान पर रही। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ शरणजीत कौर ने विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट का निरंतर विकास देश में खेल सं...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट, संगठन–सरकार के समन्वय से गाज़ियाबाद के विकास को मिलेगी नई दिशा

 Indiknow, गाज़ियाबाद । आगामी श्रीराम कथा एवं धार्मिक आयोजन को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मयंक गोयल ने उन्हें कविनगर स्थित श्रीरामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । प्रदेश संचालन की व्यस्तताओं के बावजूद मुख्यमंत्री ने समय निकालकर मयंक गोयल के साथ संवाद किया। मयंक गोयल ने बताया कि इस दौरान गाज़ियाबाद महानगर से जुड़े कई महत्वपूर्ण जनहितकारी विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। विशेष रूप से आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, यातायात सुधार, स्वच्छता व्यवस्था, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, सुदृढ़ कानून -व्यवस्था एवं शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया गया। मयंक गोयल ने कहा कि यह भेंट संगठन और सरकार के बेहतर तालमेल का सशक्त उदाहरण है जिससे गाज़ियाबाद के सर्वांगीण विकास को नई दिशा और गति प्राप्त होगी। उन्होंने महानग...

दुकान पर तोड़फोड़ एवं हमले की व्यापार मण्डल ने की कड़ी निंदा

 Indiknow, रोहतक। बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे पालिका बाजार के पीछे स्थित दुकान पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की व्यापारियों ने निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की मांग की है। सूचना के अनुसार ढल दही लस्सी पनीर की दुकान पर कुछ असामाजिक तत्व आए और पनीर खाने लगे। जब दुकानदार ने उन्हें अनुशासनपूर्वक टोक दिया तो उन्होंने अपशब्द कहे तथा पुनः आने की धमकी देकर चले गए। दुकानदार ने इस संबंध में तत्काल आर्यनगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से न तो कोई कार्यवाही की गई और न ही सुरक्षा प्रदान की गई। कुछ समय पश्चात् वही असामाजिक तत्व पुनः लौटे और दुकान पर हमला कर दिया। उन्होंने पत्थरबाज़ी की जिससे दुकान के शीशे टूट गए तथा दुकानदार को भी चोटें आईं।  घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित एसपी एवं डीएसपी से बातचीत कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की, ताकि व्यापारी वर्ग में विश्वास बहाल हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न...

Grand Inauguration of Breastfeeding Room and Nutrition Rehabilitation Center at PGIMS Rohtak Pediatrics OPD

 Indiknow, Rohtak : Dr. H.K. Aggarwal, Vice-Chancellor of Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences (UHS), Rohtak, today formally inaugurated the newly constructed Breastfeeding Room and Nutrition Rehabilitation Center (NRC) in the Department of Pediatrics (Pediatrics OPD) at PGIMS. The inauguration took place in the presence of Director Dr. S.K. Singhal, Medical Superintendent and Head of the Pediatrics Department Dr. Kundan Mittal, Dr. Alok Khanna, as well as junior and senior residents of the department. Dr. Kundan Mittal has consistently demonstrated that he is not just an administrator, but a forward-thinking advocate for child welfare. His role in establishing the Breastfeeding Room and the Nutrition Rehabilitation Center (NRC) highlights two key pillars of his visionary leadership: Dignity and Advocacy for Mothers By spearheading the creation of a dedicated breastfeeding room, Dr. Mittal has addressed a long-standing barrier for mothers in busy hospital envir...